डिस्क्लेमर/अस्वीकरण

वेबसाइट पर दिए गए आँकडों की परिशुद्धता हेतु हर संभव प्रयास किए गए हैं। यद्यपि संबंधित प्राधिकारी द्वारा अंतिम रूप में जारी दस्तावेजों से इनकी आवश्यक तुलना व जाँच की गई है। यहाँ प्रदर्शित आँकडों के आधार पर लिए गए निर्णय अथवा दावे हेतु भाकृअनुप-भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान उत्तरदायी नहीं होगा। इस वेबसाइट के उपयोग से किसी भी प्रकार के असीमित, परोक्ष या परिणामी क्षति अथवा नुकसान की किसी भी स्थिति में भाकअनुसं भरपाई नहीं करेगा।

इस वेबसाइट को केवल जन-सुविधा हेतु अन्य वेबसाइटों से जोड़ा गया है। भाकअनुसं संबद्ध वेबसाइटों पर उपलब्ध विवरण अथवा विश्वसनीयता हेतु जिम्मेदार नहीं है और न ही वहाँ प्रदर्शित दृष्टिकोण से सहमत होना जरूरी है। हम इसका कोई आश्वासन नहीं देते कि संबद्ध वेबसाइट हर समय उपलब्ध रहेंगे।